Sawan Shivratri 2021: सावन शिवरात्रि पर 5 मंत्र जाप से जरूर करें अभिषेक | Boldsky

2021-08-06 1

The Chaturdashi that falls in the month of Sawan is called Sawan Shivratri. Although the importance of Shivaratri is every month, but Shivaratri of Sawan is considered to be the most special. On this day people get Rudrabhishek done and worship the Shiva family according to the law. This time Shivratri of Sawan is on 6th August, Friday. It is believed that if you have any desire left in your mind, then by doing Abhishek of Lord Shiva on Shivaratri of Sawan, your wish can be fulfilled. Along with this, if you chant these mantras while doing Abhishek, then you will have special blessings of Shiva. Know Sawan Shivratri 2021: Sawan Shivratri Par 5 Mantra Jaap Se Jarur Kare Abhishek.

सावन के महीने में आने वाली चतुर्दशी को सावन शिवरात्रि कहा जाता है। वैसे तो शिवरात्रि का महत्‍व हर महीने होता है, लेकिन सावन की शिवरात्रि सबसे खास मानी जाती है। इस दिन लोग रुद्राभिषेक करवाते हैं और शिव परिवार की विधि विधान से पूजा करते हैं। इस बार सावन की शिवरात्रि 6 अगस्‍त, शुक्रवार को है। मान्‍यता है कि अगर आपके मन में कोई इच्‍छा शेष है तो सावन की शिवरात्रि में भगवान शिव का अभिषेक करने से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है। इसके साथ ही अभिषेक करते समय यदि आप इन मंत्रों का जप करेंगे तो आप पर शिवजी की विशेष कृपा होगी। वीडियो में सावन शिवरात्रि 2021: सावन शिवरात्रि पर 5 मंत्र जाप से जरूर करें अभिषेक ।

#SawanShivratri2021

Videos similaires